आईएएस आर्यका अखौरी की जीवनी | IAS Aryaka Akhoury Biography in Hindi
आईएएस आर्यका अखौरी का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, संपत्ति - IAS Aryaka Akhoury bio, wiki, family, education, birthday, career, age,UPSC exam, latest news
DM Aryaka Akhoury: आर्यका अखौरी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की डीएम हैं। ये साल 2013 के आईएएस बैच की अधिकारी हैं। गाजीपुर में आने से पहले इन्हें भदोही जिले की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन साल 2022 में इनका तबादला गाजीपुर जिले में हुआ था। आर्यका अखौरी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं अभी हाल ही में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर जिले में धारा 144 लगा दी गई थी, इसी बीच मुख्तार के भाई अफजाल से इनकी बहस भी हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो गया था ।
IAS Aryaka Akhoury biography |
आज के इस लेख में हम आर्यका अखौरी का जीवन परिचय ( IAS Aryaka Akhoury Biography in Hindi ) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढियेगा और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।
आर्यका अखौरी कौन हैं ? ( Who is DM Aryaka Akhoury? )
आर्यका अखौरी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की डीएम हैं। यह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं साल 2013 में इन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी जिसके बाद इनका चयन आईएएस के पद पर हुआ इसके बाद यह बनारस और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रही इसके बाद इन्हें सीडीओ के पद पर भी तैनाती मिली। डीएम के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 11 फरवरी,2022 को हुई थी इसके बाद सितंबर 2022 में इनका तबादला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हो गया था।
आईएएस आर्यका अखौरी एक ईमानदार अधिकारी हैं जब इनकी पोस्टिंग भदोही जिले में हुआ था तब इन्होंने सबसे पहले भदोही जिले की अपराधी गतिविधियों को कम करने के लिए अपराधियों पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया था। इन्होंने भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था और कई लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिया था। इस तरह से इन्होंने भदोही जिले की कानून व्यवस्था को नियंत्रित कर लिया था।
आर्यका अखौरी का जीवन परिचय ( Biography of Aryaka Akhoury )
आर्यका अखौरी की शिक्षा ( Aryaka Akhoury Education )
आर्यका अखौरी का जन्म 14 दिसंबर 1985 को बिहार में हुआ था इनकी पढ़ाई लिखाई भी बिहार से ही हुई। उच्च शिक्षा के लिए यह बिहार से दिल्ली चली आई जहां पर इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी एमएससी तक की पढ़ाई पूरी की। एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद ये यूपीएससी की तैयारी करने लगी इसके बाद वर्ष 2013 में इनका सिलेक्शन आईएएस के लिए हो गया ये केवल 28 साल की उम्र में आईएएस बन गई थीं।
आर्यका अखौरी के बारे में कुछ रोचक तथ्य ( Interesting Facts About Aryaka Akhoury )
आईएएस आर्यका अखौरी अपने जांबाज अंदाज की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं भदोही जिले में डीएम के रूप में काम करते हुए इन्होंने सरकारी कार्यालय में जींस टॉप पहनने पर रोक लगा दी थी इसके बाद इनका यह आदेश काफी ज्यादा चर्चा में आया था।
अभी हाल ही में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर जिले में धारा 144 लगाई गई थी, इसके बाद मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल और आर्यका अखौरी के बीच काफी बहस हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
निष्कर्ष
इस लेख में आईएएस आर्यका अखौरी की जीवनी (DM Aryaka Akhoury Biography in Hindi) के बारे में सारी जानकारी दी गई है ।
Home page:- click here
Join Telegram:- click here
लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! एक प्यारा सा comment जरूर करें ताकि हमें पता चल सके की हम अपने कंटेंट को और उपयोगी कैसे बना सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें